NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

एनएसजी के 5 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया सम्मानित

गुडग़ांव, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महामहिम
राष्ट्रपति द्वारा जिले के मानेसर क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गारद
(एनएसजी) प्रशिक्षण केंद्र के द ब्लैक कैट के कई अधिकारियों को विशिष्ट
सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से
सम्मानित किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि गु्रप कमांडर प्रमोद कुमार
सिंह को उनकी करीब 30 वर्ष की सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से
सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार 23 वर्ष से अधिक एनएसजी में सेवा देने
के लिए गु्रप कमांडर बृजेश कुमार को भी पुलिस पदक से पुरुस्कृत किया गया
है। संदीप कुमार स्कवाड्रन कमांडर को उनकी सीमा सुरक्षा बल और एनएसजी में
करीब 20 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया है। प्रवक्ता
का कहना है कि 38 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के लिए सुनीलचंद जोशी को भी
पुलिस पदक दिया है। राजेंद्र सिंह को भी 25 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के लिए
पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

Comment here