गुडग़ांव, चीन का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। चीन निर्मित
उत्पाद व चाइनीज
कंपनियों को दिए गए कारोबार को लेकर लोगों में आक्रोश
बढ़ता ही जा
रहा है। आत्मनिर्भर गुरुग्राम द्वारा चाइनीज कंपनी ईकोग्रीन
का विरोध गत
माह से किया जा रहा है। आत्मनिर्भर के संयोजक व हरियाणा कला
परिषद के पूर्व
निदेशक अजय सिंहल ईकोग्रीन के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं।
वीरवार को
आत्मनिर्भर से जुड़े सदस्यों ने अजय सिंहल की अगुवााई में
बादशाहपुर
विधानसभा के विधायक राकेश दौलताबाद व स्थानीय विधायक सुधीर
सिंगला को
ज्ञापन देते हुए मांग की कि जनहित में ईकोग्रीन का समझौता रद्द
कराया जाए
और नगर निगम द्वारा आत्मनिर्भर की तर्ज पर घरों से कूड़ा
उठवाने की
व्यवस्था कराई जाए। अजय सिंहल का कहना है कि ईकोग्रीन कंपनी
चाइनीज है।
वह जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी है और साथ ही जनभावनाओं का
निरादर भी
हो रहा है। भारत-चीन सीमा पर भारत के 20 जवानों की शहादत को
लेकर शहरवासियों
में चीन व चीनी कंपनी के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश है।
शहरवासी नहीं
चाहते कि इस चाइनीज कंपनी को कूड़ा उठाने का टैक्स दिया
जाए। विधायक
राकेश दौलताबाद का कहना है कि वह पहले भी विधानसभा में इस
मामले को उठा
चुके हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने भी आश्वस्त किया है कि
ज्ञापन को
प्रदेश सरकार के पास संस्तुति के साथ भेज दिया जाएगा। ज्ञापन
देने वालों
में आत्मनिर्भर गुरुग्राम के राम बहादुर सिंह, विवेक कंबोज,
दीपक जांघू,
ललित कौशिक, तिलकराज, योगेंद्र सिंह, गिरीश सिंगला व ललित
हिंदुस्तानी
आदि शामिल रहे।
yandanxvurulmus.ta3kFR64SCTP
xbunedirloooo.c1inFAiOkBUu
fibrillary xyandanxvurulmus.2hipNhaaNJgM
eski rahatiniz olmayacak wrtgdfgdfgdqq.QrGwQDevpS41
seksi siteler wrtgdfgdfgdqq.njTjG9u5xudd
hd porm com gghkyogg.OTjJWcDMjIy
free full hd porn ggjennifegg.NLsm8wwLrSa
https://www.heritagefamilypantry.com/WTHP2I1RDcM
https://betovis34.net/ w5sVWxjaGFx
2Zfjo8lY8uS