गुडग़ांव, कोरेाना महामारी के चलते सभी धार्मिक स्थल
यानि कि मंदिर व शिवालय तथा आश्रम बंद हैं। कोरोना से बचाव के लिए
श्रद्धालु इन मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं।
जन्माष्टमी का पर्व भी श्रद्धालु अपने घरों में ही अपने-अपने तरीकों से
मना रहे हैं। धार्मिक संस्था इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कान्शनेस
द्वारा संचालित इस्कॉन ने कोरोना वायरस के कारण ड्रॉर ऐप के सहयोग से
जन्माष्टमी के पर्व पर वर्चुअल आयोजन की तैयारी की है। गुरुग्राम स्थित
संस्था के अध्यक्ष रामभद्र दास का कहना है कि बादशाहपुर क्षेत्र स्थित
इस्कॉन मंदिर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य तरीके से सजाया जाता था,
लेकिन कोरोना के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहा है। इसलिए ऐप के माध्यम से
आज बुधवार को जन्माष्टमी पर्व वर्चुअल उत्सव का आयोजन किया गया है। उनका
कहना है कि ब्रह्म मुहूर्त में ही मंत्रोच्चार, प्रार्थनाएं व भोग की
रस्म शुरु हो जाएगी, जो मध्य रात्रि तक चलेगी। भगवान श्रीकृष्ण की
प्रतिमा को स्नान कराया जाएगा, महाभिषेक के अलावा श्रद्धालु दिनभर चलने
वाले आयोजनों से ड्रॉर के माध्यम से घर बैठे ही जुड़ सकते हैं। इसके लिए
उन्हे प्री रजिस्टर करना होगा, जिस पर उन्हें एक एक्सक्लूजिव लिंक
मिलेगा, जिसकी सहायता से वे उनके नाम पर उनके तयशुदा समय पर होने वाले
लाइव अभिषेक को देख सकेंगे। उनका कहना है कि इस समारोह में भाग लेने वाले
सभी श्रद्धालुओं को डाक से प्रसाद भिजवाने की व्यवस्था भी की गई है। आज
पूरे दिन कई रौचक गतिविधियां और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।
महाभिषेक का लाइव प्रसारण आज बुधवार को रात्रि 10 से किया जाएगा।
Comment here