गुरुग्राम। सैक्टर 4 स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का धूमधाम से समापन हो गया, जिसमें टीमों के खिलाड़ी, गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। विद्यालय के ओएसडी राजेश मितत्तल का कहना है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिप्पा के निदेशक व पूर्व पुलिस महानिदेशक मनोज यादव शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से भ्रातृत्व की भावना जागृत होती है। खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास को बल मिलता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भी काफी क्रिकेट खेले हें। मैराथन आदि में हिस्सा लेते रहे। माडूमल एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष देवेश गुप्ता का कहना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, ताकि छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारा जा सके। बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण आने वाले समय में यह प्रतियोगिता जिला व राज्य स्तर पर भी खेली जाएगी और इसमें अधिक से अधिक टीमों की भागीदारी होगी। भविष्य में ज्यादा से जयादा टीमों को खिलाने की व्यवस्था हेतु निरन्तर सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को व प्रतिभागी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । आयोजन को सफल बनाने में श्रीचंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, नीलम गुप्ता, नरेश गुप्ता, प्रधानाचार्या फूलवती सैनी, शिक्षक आदि का सहयोग रहा।
इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ धूमधाम से समापन

