NCRदेशराज्य

आशा वर्कर्स ने 13 तक बढ़ा दी है अपनी हड़ताल जिला मुख्यालय, खंड व ब्लॉक स्तर पर भी प्रदर्शन हैं जारी

गुडग़ांव, सामाजिक परियोजनाओं से जुड़ी आशाकर्मियों की
मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए इन आशा वर्कर्स ने
पूर्व में चली आ रही प्रदेश स्तरीय हड़ताल को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया
है। यानि कि आशा वर्कर्स आगामी 13 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगी। आशा
वर्कर्स काम छोडक़र धरने पर बैठी हुई हैं। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला
प्रधान मीरा देवी का कहना है कि आशा वर्कर्स प्रदेश सरकार की सेवा में 24
घंटे तत्पर रहती हैं और कोरोना महामारी के दौरान तो आशा वर्कर्स ने अपनी
जान की परवाह किए बिना ही कोरोना काल में अपनी पूरी सेवाएं दी हैं, जबकि
कई आशा वर्कर्स भी कोरोना की शिकार हो गई थी। उनका कहना है कि कोरोना काल
में अन्य कर्मियों को प्रदेश सरकार ने सुविधाएं दी हैं, लेकिन आशा
वर्कर्स को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से
मांग की है कि आशा वर्कर्स को कोरोना काल में जोखिम भत्ते के रुप में 4
हजार रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त दिया जाए, सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार
रुपए प्रोत्साहन राशि का 50 प्रतिशत का भी भुगतान किया जाए, गंभीर रुप से
बीमार एवं दुर्घटनाओं की शिकार हुई आशा वर्कर्स को सरकार के पैनल के
अस्पतालों मे उपचार की सुविधा दी जाए और उन्हें न्यूनतम वेतन भी दिया
जाए, उनकी लंबित पड़ी मांगों को भी लागू किया जाए। इस धरना प्रदर्शन में
आशा वर्कर्स कम्मो, सुनीता, सुमन, रजना आदि सहित बड़ी संख्या में आशा
वर्कर्स शामिल रही।

Comment here