NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

आवासीय क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही से परेशान हैं क्षेत्रवासी

गुरुग्राम।, कोरोना महामारी का प्रभाव दिन-प्रतिदिन कम
होता जा रहा है, लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर की संभावनाएं भी
व्यक्त की जा रही हैं। शहरवासियों ने कोरोना के दिशा-निर्देशों का पूरी
तरह से पालन करना बंद किया हुआ है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात
दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सभी क्षेत्रों मे कोरोना से पूर्व की
स्थिति दिखाई देनी शुरु हो गई हे। शहर की मुख्य सडक़ों पर यातायात इतना
अधिक हो गया है कि सदैव यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। ओल्ड रेलवे
रोड स्थित कबीर भवन से सोहना चौक तक सदैव यातायात जाम की समस्या का सामना
वाहन चालकों को करना पड़ रहा है। अब वाहन चालकों ने साथ लगते आवासीय
क्षेत्रों से ही वाहनों को निकालना शुरु किया हुआ है, जिससे घनी आबादी
वाले सुभाष नगर, जैकबपुरा आदि क्षेत्रों की गलियों में भी वाहन चालक बड़ी
तेजी से वाहन दौडाते दिखाई देते रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि
गली-मौहल्ले में बच्चे भी सडक़ों पर खेलते रहते हैं। ऐसे में सदैव उनका
तेज वाहनों की चपेट में आने का भय बना रहता है। क्षेत्रवासी जिला व पुलिस
प्रशासन से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं कि आवासीय क्षेत्रों से वाहनों
की आवाजाही पर रोक लगाई जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
इसी प्रकार सैक्टर 4, 9ए के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी यातायात का यही
हाल है। शहर के अधिकांश क्षेत्रो से यातायात जाम से बचने के लिए वाहन
चालक यही रवैय्या अपनाते हैं।

Comment here