गुडग़ांव, आरटीआई कार्यकर्ता हरिंद्र ढींगरा की पत्नी
पूनम ढींगरा ने पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका
दायर की थी, जिस पर न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार करते
हुए आदेश दिए हैं कि वे पुलिस जांच में शामिल हों और जांच में पुलिस को
सहयोग करें। अदालत अब इस मामले में आगामी 13 अगस्त को सुनवाई करेगी। पूनम
ढींगरा ने अपनी याचिका में कहा कि उनके पति ने गुडग़ांव पुलिस आयुक्त के
खिलाफ शिकायत दी थी। इसलिए उन्हें व उनके परिवार को फंसाया जा रहा है।
उनके पति आरटीआई कार्यकर्ता हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाते रहे
हैं। पुलिस ने उनके पति व दोनों बेटों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
था। जिन्हें सत्र न्यायालय ने जमानत भी दे दी है। न्यायालय ने अपने आदेश
में कहा है कि संपति व खातों की जानकारी अगली सुनवाई पर न्यायालय में पेश
की जाए।
Comment here