गुडग़ांव, 20 जवानों की निर्मम हत्या कर देने को लेकर
देशवासियों में चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। चीनी सैनिकों ने
शहीद हुए इन जवानों के साथ बड़ा ही कू्ररता का व्यवहार किया था। जवानों
पर कील वाली रॉड का इस्तेमाल किया गया था। उनके शरीर पर तेज हथियारों से
हुए जख्मों निशान चीनी कू्ररता को बयान कर रहे हैं। देश में चीन के खिलाफ
धरने प्रदर्शनों का जोर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को आतंकवाद विरोधी
संगठन द्वारा जहां स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला को राष्ट्रपति व
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन शर्मा की अगुवाई में अग्रवाल धर्मशाला के
समीप चीन का पुतला भी फूंका। नवीन शर्मा ने बताया कि विधायक को दिए गए
ज्ञापन में मांग की गई है कि चीन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और
शहीदों के परिवारों को मान-सम्मान के साथ पूरी आर्थिक सहायता भी दी जाए।
कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। चीन निर्मित सामान
का बहिष्कार करते हुए उसकी होली भी जलाई। नवीन शर्मा ने सरकार से मांग की
है कि देश के सभी नागरिकों को आर्मी ट्रैनिंग दी जाए और जो अपनी इच्छा से
सेना के साथ काम करना चाहता है, उसे उसकी योग्यता के अनुसार रिक्रूट किया
जाए। कार्यकर्ता चीन विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।
Comment here