गुडग़ांव, मुस्लिम समुदाय का माह-ए-रमजान चल रहा है। आज
मंगलवार को रोजेदार 25वां रोजा रखेंगे। सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद के
इमाम जान मोहम्मद का कहना है कि आज सहरी का समय प्रात: 3 बजकर 56 मिनट का
होगा, जबकि रोजा इफ्तार का समय सायं 7 बजकर 8 मिनट पर होगा। उन्होंने
रोजेदारों से आग्रह किया है कि कोरेाना वायरस से बचने के लिए सरकार ने
चौथे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसलिए वे अपने घरों में रहकर ही
पांचों वक्त की नमाज अता करें और अल्लाह-ताला से दुआ करें कि सभी को इस
कोरोना वायरस से राहत दिलाएं। उधर जामा मस्जिद के आस-पास सैवईं, फैनी,
खजूर आदि की रेहडिय़ां भी लगी हुई हैं। रोजेदार इन रेहडिय़ों से अपनी जरुरत
के खाद्य पदार्थ भी खरीद रहे हैं। हालांकि इस बार गत वर्षों की अपेक्षा
रमजान में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि हुई
है। दुकानदारों का मानना है कि कीमत बढऩे का कारण उत्पादन कम व मांग
ज्यादा है। इसी प्रकार फलों की दरों में भी अच्छी खासी वृद्धि देखी जा
रही है। हालांकि हरी सब्जियों की दरों में गिरावट अवश्य आई है। रमजान पर
भी कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है।

https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/s/flagman_official_registration