गुडग़ांव, मुस्लिम समुदाय के माह-ए-रमजान में रोजे रखकर
विश्व में चैन-अमन कायम रहे और शीघ्र ही कोरोना से मुक्ति मिले, ऐसी खुदा
से इबादत कर रहे हैं। आज वीरवार को छठा रमजान है। आज सहरी का समय प्रात:
4 बजकर 15 मिनट व इफ्तार का समय सायं 6 बजकर 57 मिनट का होगा। सोहना चौक
स्थित जामा मस्जिद के इमाम जान मोहम्मद का कहना है कि सभी रोजेदार अपने
घरों में रहकर ही पांचों वक्त की नमाज अता कर रहे हैं। उन्होंने
रोजेदारों से भी आग्रह किया हुआ है कि वे कोरोना से बचाव करने में
सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें और जरुरतमंदों की हरसंभव सहायता भी
करें।

https://t.me/s/Gizbo_officials
https://t.me/s/kazino_s_minimalnym_depozitom/12