गुडग़ांव, प्रदेश सरकार ने आज से 9वीं से 12वीं तक के
छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं। यानि कि आज से प्रदेश
के राजकीय व निजी स्कूल छात्रों के लिए खुल जाएंगे। निजी व राजकीय स्कूल
प्रबंधनों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए छात्रों के स्कूल आने
के लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। खांडसा रोड स्थित डीएवी वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा ने बताया कि स्कूल
प्रबंधन व शिक्षकों की सामूहिक बैठक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया
गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधक दलवीर सिंह यादव ने शिक्षकों से आग्रह किया
कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का
खुद भी पालन करें और स्कूल में आने वाले छात्रों से भी कराएं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में प्रार्थना सभा व अद्र्धअवकाश नहीं
होगा और छात्र कोई भी खाने की वस्तु अपने साथ स्कूल नहीं लाएंगे और न ही
पाठ्य सामग्री का आदान-प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि एक बैंच पर एक
ही छात्र को बैठाने की व्यवस्था की गई है, ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे।
छात्रों को फेस मास्क भी अनिवार्य रुप से लगाना होगा। पेयजल भी छात्र
अपने घरों से खुद लेकर आएंगे। उनका कहना है कि विद्यालय के गेट पर ही
छात्रों का तापमान लेने की व्यवस्था की गई है। सभी कक्षों के सामने
सैनिटाईजर की व्यवस्था भी की गई है। विद्यालय के बाशरुम व कक्षों आदि को
भी प्रतिदिन सैनिटाईज कराया जाएगा। दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए
शिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। छात्रों को किसी प्रकार की समस्या
का सामना न करना पड़े इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। बैठक में शिक्षक व
शिक्षिकाएं नीरज श्योराण, आशा तंवर, आरती, मंजिल, ज्ञानेंद्र, मीनाक्षी
यादव, ज्योति गिल, नविता आदि भी शामिल रहीं।
Comment here