NCRअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

आईटी हब में युवाओं को मिल रहा है बड़ा रोजगार

गुडग़ांव, कोरोना महामारी के दौर में जहां हर कारोबार
प्रभावित हुआ है और लोगों की नौकरियां तक भी चली गई हैं, वहीं आईटी
सैक्टर महामारी के दौर में भी बड़ा रोजगार प्रदाता रहा है। आईटी हब में
युवाओं को अच्छी खासी नौकरियां अब भी मिल रही हैं। नई तकनीक के इस दौर
में आईटी कंपनियों में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। इन कंपनियों को
प्रतिभावान युवाओं की सख्त जरुरत है। जो विदेश में कंपनियों को मिले
परियोजनाओं को पूरा करने में सक्षम हों। साईबर सिटी गुडग़ंाव भी आईटी हब
में अपना विशेष स्थान रखता है। वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में आईटी
कंपनियों में हायरिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी है। रोजगार के अवसर पर इन
कंपनियों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आईटी के जानकारों का कहना है कि
कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में आईटी कंपनियों को लॉकडाउन लग जाने के
कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन वर्क फ्रॉम होम
पद्धति के द्वारा आईटी क्षेत्र फिर से विकास की पटरी पर आ गया। वर्क
फ्रॉम होम की कार्यशैली अब लोगों को भाने लगी है और आईटी सैक्टर में
कार्यरत लोग अपने घरों से ही कार्य कर रहे हैं। इस कार्यशैली के प्रति
युवाओं का भी रुझान बढ़ता जा रहा है। जानकारों का कहना है कि एनसीआर सहित
आईटी हब पुन: बेंगलुरु, मुबई व हैदराबाद में भी दक्ष युवाओं के लिए
नौकरियों की कोई कमी नहीं है। उनका मानना है कि मई 2019 के मुकाबले मई
2021 में आईटी सैक्टर में हायरिंग की विकास दर 39 के करीब रही। देश के
आईटी हब में युवाओं को खूब रोजगार मिल रहा है।

Comment here