Uncategorizedदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यविदेशस्वास्थ्य

आईटीआर दाखिल की जा सकेंगी 15 सितम्बर तक : पंकज वर्मा

गुरुग्राम। इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने का आज यानि कि 31 जुलाई आखिरी दिन है, लेकिन इस साल नॉन ऑडिट आयकर फॉर्म देरी से आने के कारण आयकर की अंतिम तिथि 15 सितंबर बढ़ा दी गई थी। एमएसएमई वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष व कर सलाहकार पंकज वर्मा अधिवक्ता का कहना है कि नॉन ऑडिट आयकर दाता को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार ने इस वर्ष आयकर रिटर्न भरने  की अंतिम तिथि 15 सितंबर कर दी थी। इसलिए सभी अपने दस्तावेज इक_ा करके एक बार में ही सही रिटर्न दाखिल करें सैलरी छोटे व्यापारी किराए से आए कैपिटल गैन इत्यादि से इनकम वाले अपनी रिटर्न आराम से सही जानकारी के साथ फाइल कर सकते हैं।