NCRदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक-2 का 25वां दिन कोरोना महामारी ने लोगों का बदल डाला है नजरिया अब हर कोई हर किसी की सहायता के लिए आ रहा है आगे औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठान जुट गए हैं प्रदेश को आर्थिक पटरी पर लाने में

गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप का प्रभाव
शनिवार को नियंत्रित ही दिखाई दिया। जहां 98 नए कोरोना पॉजिटिव जिले के
विभिन्न क्षेत्रों से आए, वहीं 128 कोरोना के मरीज शनिवार को ठीक भी हो
गए। शनिवार को किसी भी कोरोना संक्रमित की मौंत होने का समाचार नहीं है।
कोरोना को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह
से सक्रिय हुआ दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन जिलेवासियों से आग्रह भी
करता आ रहा है कि वे कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए
गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें, तभी कोरोना से बचाव संभव
है। कोरोना के कारण लॉकडाउन भी कई माह तक चलता रहा, जिसके कारण जिले की
आर्थिक स्थिति भी काफी डांवाडोल हो गई थी। औद्योगिक व व्यवसायिक
क्षेत्रों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। कोरोना से पूर्व देश व
प्रदेश विश्व में व्याप्त आर्थिक मंदी का सामना कर रहा था और इसी दौरान
कोरोना के प्रकोप के कारण कारोबारियों पर दोहरी मार पड़ी है। केंद्र व
प्रदेश सरकारों ने विभिन्न क्षेत्रों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए लाखों
करोड़ों के पैकेज की घोषणा भी की है। इनका लाभ कितना मिलता है, यह तो समय
ही बताएगा, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों ने
उन परिस्थितियों को देखा व झेला है जिन्हें वे मात्र सुनते ही आ रहे थे।
कोरोना के कारण आम लोगों का एक दूसरे के प्रति नजरिया ही बदल गया है। अब
हर कोई हर किसी की सहायता करने के लिए तैयार रहता दिखाई दे रहा है। लोगों
का कहना भी है कि इस तरह के दिन उन्होंने कभी न देखे और नही सुने थे।
कोरोना ने वह सब दिखा भी दिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अब हर
कोई जिले, प्रदेश व देश को आर्थिक प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए अग्रसर
होता दिखाई दे रहा है। अनलॉक-2 के 25वें दिन शनिवार होने के कारण शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन कोई विशेष दिखाई नहीं दिया। बकरीद अगले
सप्ताह होने के कारण समुदाय के लोग बाजार से अपनी जरुरत का सामान खरीदते
अवश्य दिखाई दिए।

Comment here