गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रदेशवासियों को
बचाने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन प्रयासरत
है। जिला प्रशासन
जिलेवासियों के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता
करने का जोखिम नहीं
उठाना चाहता। गत सप्ताह कोरोना पॉजिटिव की संख्या में
प्रतिदिन वृद्धि
होती देखी जा रही थी, लेकिन इस सप्ताह में जहां कोरोना
पॉजिटिव कम मिले
हैं, वहीं कोरोना से जंग लडऩे वालों के स्वस्थ होने
में भी जबरदस्त
वृद्धि हुई है। यह वृद्धि दर करीब 77 प्रतिशत बताई
जा रही है। अनलॉक-2
पहली जुलाई से प्रदेश में लागू कर दिया गया है, जिसमें
गुडग़ांव जिला
स्थित सभी शॉपिंग मॉल्स को समुचित दिशा-निर्देशों का
पालन करने के आदेश
देने के साथ खोल दिए गए हैं। हालांकि पब-बार व जिम
एवं धार्मिक स्थलों को
अनलॉक-2 में भी नहीं खोला गया है। जिला प्रशासन कोरोना
के प्रकोप देते
हुए लोगों के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़
नहीं करना चाहता। इसी
कारण इन सेवाओं को फिलहाल नहीं खोला गया है। प्रदेश
सरकार ने आगामी 27
जुलाई से प्रदेश के स्कूलों को खोलने के आदेश फिलहाल
जारी किए हैं।
हालांकि प्रदेश में सरकार ने 26 जुलाई तक समर वेकेशन
की घोषणा भी की है,
लेकिन इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने की व्यवस्था
जारी रहेगी।
अनलॉक-2 के तीसरे दिन भी जिला प्रशासन ने कोरोना पीडि़तों
के लिए बनाए गए
कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती रखी। इन क्षेत्रों में
बेवजह किसी को भी
आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन
ने अनलॉक-2 में नगर
बस सेवा शुरु भी करा दी है। फिलहाल 6 रुट पर बस सेवा
सामाजिक दूरी के
नियमों का पालन करते हुए शुरु कर दी गई हैं। बसों में
सवार होने से पहले
यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। इसी
प्रकार शॉपिंग मॉल्स
में प्रवेश करने वालों पर भी सुरक्षाकर्मियों की पूरी
नजर है। जिला
प्रशासन के अधिकारी भी समय-समय पर शॉपिंग मॉल्स का
निरीक्षण कर रहे हैं,
ताकि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन कराया
जा सके। शुक्रवार को
अनलॉक-2 के दूसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
कोरोना से पूर्व
यातायात की स्थिति दिखाई दी। शहर की सडक़ों पर वाहन
बड़ी संख्या में चलते
दिखाई दिए।
Comment here