गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को
बचाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें प्रयासरत हैं, लेकिन इन सबके
बावजूद भी हरियाणा प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिन-प्रतिदिन
बढ़ती ही जा रही है। गुडग़ांव अकेला प्रदेश में ऐसा जिला है जहां पर
कोरोना पॉजिटिव की संख्या सबसे अधिक है। यानि कि गुडग़ांव कोरोना के मामले
में भी पहले स्थान पर चल रहा है। सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन के बाद
अनलॉक वन घोषित किया हुआ है। अनलॉक वन के छठे दिन शहरी क्षेत्र में
आवागमन सडक़ों पर सामान्य ही दिखाई दिया। अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को
अधिकांश कार्यालय व प्रतिष्ठान बंद होने के कारण सडक़ों पर वाहनों की
संख्या कम ही दिखाई दी। अनलॉक वन के दौरान प्रदेश सरकार ने आगामी 8 जून
से शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल आदि को खोलने पर विचार करने के लिए शनिवार
को अधिकारियों की बैठक सरकार ने बुलाई है, जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि
इन प्रतिष्ठानों को खोला जाए या नहीं। हालांकि प्रबुद्धजनों ने धार्मिक
स्थलों को अभी खोलने से मना किया है, ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को
रोका जा सके। उधर दिल्ली व गुडग़ांव सीमाओं पर भी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं
है। दिल्ली से गुडग़ांव आने वाले श्रमिकों को पिछले कई दिनों से रोका नहीं
जा रहा है, लेकिन गुडग़ांव से दिल्ली सीमा जाने वाले श्रमिकों को दिल्ली
पुलिस अभी भी रोक रही है ऐसा बताया जाता है। इन श्रमिकों व जिन
प्रतिष्ठानों में ये काम करते हैं उनके संचालकों का कहना है कि प्रशासन
को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि श्रमिक परेशान न हों। उद्योग विहार
में श्रमिकों के आने से प्रतिष्ठान के संचालकों को थोड़ी राहत अवश्य मिली
है। प्रवासी श्रमिकों के अपने गृह प्रदेश चले जाने से गुडग़ांव में
श्रमिकों की कमी खलनी शुरु हो गई है। सरकारी व गैर सरकारी बड़े-बड़े
प्रौजेक्ट भी श्रमिकों के न मिलने के कारण शुरु नहीं हो पा रहे हैं।
हालांकि श्रमिकों को अधिक मजदूरी देने की बात भी कही जा रही है, लेकिन
श्रमिक नहीं मिल पा रहे हैं। बताया जाता है कि इन प्रौजेक्ट के
कॉन्ट्रेक्टर प्रवासी श्रमिकों को वापिस लाने के लिए प्रयास भी कर रहे
हैं। जानकारों का कहना है कि प्रवासी श्रमिकों की गुडग़ांव को कमी खलती ही
रहेगी। अब ये श्रमिक वापिस आते हैं या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है।
उधर गत दिवस भी गुडग़ांव जिले में 153 नए मरीज कोरोना के आ गए हैं।
प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा 100 को पार करता जा रहा है। जिले में कोरोना
वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है, जिससे जिलेवासी भयभीत
होते जा रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए सभी
उपाय किए हुए हैं, लेकिन शहर के अधिकांश क्षेत्रों में प्रशासन के
दिशा-निर्देशों का पूरा पालन नहीं किया जा रहा है। जहां लोग बिना फेस
मास्क के घूम रहे हैं, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का भी
पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों का
चालान काटने भी शुरु कर दिए हैं।
Comment here