गुडग़ांव, साईबर सिटी के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में
पिछले काफी समय से बिजली आपूर्ति नियमित रुप से नहीं हो पा रही है, जिससे
शहरवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रभावित
क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से लेकर प्रदेश
सरकार व मुख्यमंत्री तक को भी शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन समस्या का
समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। सैक्टर 40 के निवासी लो वोल्टेज व
अघोषित बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आरएस यादव
का कहना है कि गत वर्ष के जून माह से ही वे आरडब्ल्यूए लो वोल्टेज व
बिजली कटौती की परेशानी की शिकायत बिजली निगम के उच्चाधिकारियों तक से भी
कर चुके हैं। अब उन्होंने सीएमडी को ईमेल कर मामले की जांच कराने का
आग्रह किया है। उनका कहना है कि बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के
लिए एक प्राईवेट कंपनी के माध्यम से स्मार्ट सिटी प्रौजेक्ट के तहत
करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन सैक्टरवासियों को लो वोल्टेज व
बिजली कटौती से आज तक भी निजात नहीं मिल सकी है। क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर
दुरुस्त नहीं हो सका है। उन्होंने प्राईवेट कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा
कि जो उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, उनकी गुणवत्ता बहुत ही निम्र स्तर की
है। उनका कहना है कि कंपनी का खामियाजा सैक्टरवासियों को भुगतना पड़ रहा
है। कई बार तो 7-8 घंटे तक बिजली के दर्शन ही नहीं हो पाते। इसलिए जिला
प्रशासन से लेकर बिजली निगम व प्रदेश सरकार तक से भी गुहार लगा चुके हैं,
लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस सबको लेकर
सैक्टरवासियों में बिजली निगम के प्रति रोष व्याप्त होता जा रहा है।
Comment here