NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

 अंतरस्कूल सीजन 5 में छाए विवेकानदं स्कूल के छात्र

गुरुग्राम। जिले के मानेसर स्थित खेल संघ स्टेडियम परिसर में अंतरस्कूल सीजन 5 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 6 स्कूलों विवेकानंद स्कूल, द फॉर्चून स्कूल, आरबीएस पब्लिक स्कूल, बीपीएस स्कूल, राम रंजन ग्लोबल स्कूल, भगवती विद्या मंदिर के 650 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विवेकानंद स्कूल के छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं रिले रेस, दौड़, लम्बी कूद, शतरंज, कुश्ती, नृत्य, गायन आदि में अपना शानदार प्रदर्शन किया। छात्र अभिषेक, लक्ष्य, दिव्यांशी, नयन, आयुष, राहुल, श्रेष्ठ, आशीष ने स्वर्ण, छात्रा दिव्या, अनामिका, खुशी, रूही, पायल, पीयूष, आर्यन, नितेश, तक्षक, पीयूष, अरुण ने रजत तथा छात्र कबीर, नैतिक, अंशिका, रुद्रा, कनिष्क, अभिषेक, निशांत, रीत, रिहान व आयुष ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता यादव व समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने आशा के अनुरुप प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के खेल शिक्षक करण शर्मा व दीपेंद्र सिंह ने भी छात्रों को प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है। बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है और वे भविष्य में आगे चलकर अपना और अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करेंगे।